Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi beats Puneri Paltan by 32-30 | वनइंडिया हिंदी

2019-08-10 2

Pro Kabaddi 2019, Dabang Delhi vs Puneri Paltan highlights, Despite producing a late fightback, Puneri Paltan failed to edge down Dabang Delhi as they lost the match 30-32. Naveen Kumar and Chandran Ranjit were the standout performers for Delhi as the duo earned maximum points, helping their side retain the pole position

प्रो कबड्डी लीग 2019 में दंबग दिल्ली के शेरों का गजब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस लीग के सातवें सीजन के 35वें मुकाबले में दिल्ली ने पुनेरी पलटन को 2 अंकों से हराकर 32-20 से रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली ने अंक तालिका में 26 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा किया हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ 11 अंकों के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं। मैच की आखिरी रेड में पुनेरी पलटन के पास मुकाबले को टाई कराने का मौका था, लेकिन मंजीत सेल्फ आउट हो गए और उनकी टीम को हार मिली।

#ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi #PuneriPaltan